IND vs PAK: इरफान पठान ने पाकिस्तानी फैंस को दिखाया आईना, बताया कैसे बाबर से बेहतर हैं किंग कोहली
नई दिल्लीPublished: Oct 14, 2023 11:58:52 am
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का पाकिस्तानी फैंस को आईना दिखाने वाला एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में इरफान साफ किया है कि आखिरी क्यों विराट कोहली, बाबर आजम से बेहतर हैं।


इरफान पठान ने पाकिस्तानी फैंस को दिखाया आईना, बताया कैसे बाबर से बेहतर हैं किंग कोहली।
भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आज 14 अक्टूबर को सबसे अहम मुकाबला खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में विराट कोहली बनाम बाबर आजम न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। मौजूदा शीर्ष बल्लेबाजों में कोहली और बाबर दोनों ही शामिल हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है। इस मैच से पहले इरफान पठान ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बाबर आजम के फैंस को आईना दिखाते हुए यह बताया है कि कैसे विराट कोहली बाबर आजम से बहुत ज्यादा आगे हैं। मौजूद वर्ल्ड कप में दोनों के प्रदर्शन की बात करें तो अपने दोनों ही मैच में कोहली ने अर्धशतक जड़े हैं, जबकि बाबर आजम एक मैच में 5 और दूसरे में 10 रन की पारी ही खेल सके हैं।