scriptworld cup 2023 india vs pakistan irfan pathan explained how virat kohli is better than babar azam | IND vs PAK: इरफान पठान ने पाकिस्तानी फैंस को दिखाया आईना, बताया कैसे बाबर से बेहतर हैं किंग कोहली | Patrika News

IND vs PAK: इरफान पठान ने पाकिस्तानी फैंस को दिखाया आईना, बताया कैसे बाबर से बेहतर हैं किंग कोहली

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2023 11:58:52 am

Submitted by:

lokesh verma

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का पाकिस्‍तानी फैंस को आईना दिखाने वाला एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में इरफान साफ किया है कि आखिरी क्यों विराट कोहली, बाबर आजम से बेहतर हैं।

virat-vs-babar.jpg
इरफान पठान ने पाकिस्तानी फैंस को दिखाया आईना, बताया कैसे बाबर से बेहतर हैं किंग कोहली।
भारत और पाकिस्‍तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आज 14 अक्‍टूबर को सबसे अहम मुकाबला खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्‍तान के मैच में विराट कोहली बनाम बाबर आजम न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। मौजूदा शीर्ष बल्लेबाजों में कोहली और बाबर दोनों ही शामिल हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है। इस मैच से पहले इरफान पठान ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्‍यम से बाबर आजम के फैंस को आईना दिखाते हुए यह बताया है कि कैसे विराट कोहली बाबर आजम से बहुत ज्यादा आगे हैं। मौजूद वर्ल्‍ड कप में दोनों के प्रदर्शन की बात करें तो अपने दोनों ही मैच में कोहली ने अर्धशतक जड़े हैं, जबकि बाबर आजम एक मैच में 5 और दूसरे में 10 रन की पारी ही खेल सके हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.