IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश, IMD ने जारी की ये भविष्यवाणी
नई दिल्लीPublished: Oct 14, 2023 11:17:47 am
India vs Pakistan Playing XI: भारत और पाकिस्तान के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा। जहां एक लाख से ज्यादा दर्शक एक रोमांचक मैच देखना चाहेंगे, लेकिन उनकी उम्मीदों पर बारिश पानी फेर सकती है।


भारत-पाकिस्तान मैच का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश, IMD ने जारी की ये भविष्यवाणी।
India vs Pakistan Playing XI: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आज आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला आज 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने वर्ल्ड के इतिहास में अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ अविजित रहते हुए सात बार जीत हासिल की है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 8वीं जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो वहीं पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी। ऐसे में आज फैंस को हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेकिन, इसी बीच अहमदाबाद के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।