World Cup 2023: पाकिस्तानी टीम ने हैदराबाद में शुरू की प्रैक्टिस, बाबर ने भांजा बल्ला तो शाहीन ने भी बहाया पसीना, देखें वीडियो
नई दिल्लीPublished: Sep 28, 2023 01:01:18 pm
Pakistan Cricket Team Practice : आईसीसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान की टीम भारत पहुंच गई है। पाकिस्तानी टीम ने कल 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच से पहले आज सुबह से ही बाबर आजम और शाहीन अफरीदी समेत सभी खिलाड़ी नेट पर जमकर पसीना बहाया।


पाकिस्तानी टीम ने हैदराबाद में शुरू की प्रैक्टिस, बाबर ने भांजा बल्ला तो शाहीन ने भी बहाया पसीना।
Pakistan Cricket Team Practice : आईसीसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पाकिस्तान की टीम भारत पहुंच गई है। पाकिस्तान टीम स्क्वॉड अपने सपोर्ट स्टाफ के साथ बुधवार देर रात दुबई के रास्ते हैदराबाद पहुंचा। जहां गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया। बाबर आजम की अगुवाई में कल 29 सितंबर को पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच खेलने उतरेगी। बाबर सेना ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आज सुबह से ही बाबर आजम और शाहीन अफरीदी समेत सभी खिलाड़ी नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं।