World Cup 2023 के टिकटों की बिक्री के पहले दिन मारामारी, ऐप और वेबसाइट हुई क्रैश
नई दिल्लीPublished: Aug 26, 2023 11:38:42 am
World Cup 2023 Ticket Booking Website : विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है, लेकिन पहले ही दिन भारी ट्रैफिक आने से आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई। इस कारण क्रिकेट फैंस को टिकट बुक करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।


World Cup 2023 के टिकटों की बिक्री के पहले दिन मारामारी, ऐप और वेबसाइट हुई क्रैश।
World Cup 2023 Ticket Booking Website : भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। यह पहली बार है, जब पूरे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने जा रहा है। बीसीसीआई ने इस मेगा इवेंट के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है, लेकिन पहले ही दिन भारी ट्रैफिक आने से आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई। इस कारण क्रिकेट फैंस को टिकट बुक करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।