scriptWorld Cup 2023: विराट के आउट होते ही इन बॉलीवुड सितारों के चेहरे से उड़ी हंसी, देखें फोटो |World Cup 2023 Virat kohli out then Shahrukh Khan Sara Tendulkar sad f | Patrika News
क्रिकेट

World Cup 2023: विराट के आउट होते ही इन बॉलीवुड सितारों के चेहरे से उड़ी हंसी, देखें फोटो

11 Photos
3 weeks ago
1/11

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच का मुकाबला आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां बॉलीवुड के सितारे और कई बड़े दिग्गज भारत और आस्ट्रेलिया का महा मुकाबला देखने पहुंचे हैं। जब विराट कोहली आउट हुए तब इन सितारों के चेहरे पर मायूसी साफ दिखाई दी।

2/11

विराट कोहली के आउट होने पर भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के चेहरे पर मायूसी दिखाई दी।

3/11

वहीं उनके पति रणवीर सिंह भी उदास दिखे।

4/11

आज का मैच देखें सारा तेंदुलकर भी पहुंची हैं लेकिन विराट के आउट पर उनका भी चेहरा उतरा हुआ दिखा।

5/11

भारत और आस्ट्रेलिया मुकाबला देखने बॉलीवुड के बादशाह भी पहुंचे हैं साथ में उनकी पत्नी गौरी खान भी है।

6/11

अपनी सोप्रानो आवाज और बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जानें वाली फेमस सिंगर आशा भोसले भी आज मैच देखने पहुंची हैं। उनका ये रिएक्शन वाला फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

7/11

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रमुख सद्गुरु भी आज का मैच देखने पहुंचे हैं। जहां विराट के आउट होने पर वो उदास लग रहे हैं।

8/11

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी मैच देखने गए हैं लेकिन उनके चेहरे की उदासी साफ दिख रही है।

9/11

बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी आज मैच देखने पहुंची हैं। जहां पत्नी अपने पति को आउट होते देख काफी निराश हो गई हैं।

10/11

वहीं इसके बाद वो के ऐल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी से अनुष्का शर्मा कुछ बात करते हुए नजर आर ही हैं।

11/11

साऊथ के सुपरस्टार दग्गुबाती वेंकटेश भी आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे हैं। विराट के आउट होने के बाद वो काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।

newsletter

Adarsh Shivam

आदर्श शिवम् मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं। दो साल से ज्यादा डिजिटल कंटेंट बिजनेस पर काम। हाईपरलोकल कंटेंट, सिनेमा से अधिक लगाव। पत्रिका समूह में एंटरटेनमेंट बीट पर कार्यरत।
अगली गैलरी
फाइनल मैच ख़त्म होने से पहले ही इंडिया ने तोड़ दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.