scriptworld-cup-wondering-where-is-arshdeep-says-bowling-coach-bharat-arun | अर्शदीप सिंह के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण का बयान, कहा - पता नहीं वे कहां हैं | Patrika News

अर्शदीप सिंह के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण का बयान, कहा - पता नहीं वे कहां हैं

locationनई दिल्लीPublished: Sep 08, 2023 06:25:30 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

भरत अरुण, जो 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में मुख्य गेंदबाजों की अनुपस्थिति में बाएं हाथ के नेट गेंदबाज टी. नटराजन को भारत के लिए खेलाने के मास्टरप्लान का हिस्सा थे, ने यह भी कहा कि यह रवि शास्त्री थे जिन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। “इन गेंदबाजों को कोविड के समय में भारत वापस आना था और यह रवि ही थे जिन्होंने इस कदम को रोक दिया था। इससे हमें उन्हें खेलाने का विकल्प मिला।"

ardhdeep.png

घरेलू मैदान पर 2023 विश्व कप के लिए मौजूदा लाइनअप में एक भी बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं होने से भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी भरत अरुण हैरान हैं। भरत अरुण ने कहा, 'हमने अपने समय में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को लाने की कोशिश की। हम हमेशा एक चाहते थे, अर्शदीप से बहुत वादा किया गया था और मुझे नहीं पता कि वह टीम में क्यों नहीं है। मुझे वह बहुत, बहुत प्रभावशाली लग रहा था। वह यॉर्कर फेंकने में सक्षम है और अंतिम हाफ में गेंद को मूव करा सकता है।'' भरत अरुण ने एक यूट्यूब चैनल 'क्रिकेट बसु' को बताया, ''वह एक रोमांचक तेज गेंदबाज है और मुझे आश्चर्य है कि वह अब कहां है।''

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.