scriptये 5 लोग न होते तो न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल न जीत पाती इंडिया | Patrika News
क्रिकेट

ये 5 लोग न होते तो न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल न जीत पाती इंडिया

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में कई कमाल हुए, लेकिन टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले 5 हीरो को कभी नहीं भुलाया जा सकता। आइए जानते हैं उनके बारे में…

Nov 16, 2023 / 03:36 pm

Janardan Pandey

moham_shami.jpg
1/5

1)मोहम्मद शमी

शमी ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के साथ-साथ वे वनडे में सबसे ज्यादा विकेट बल्लेबाजों को बोल्ड करने वाले दुनिया के सबसे पहले गेंदबाज़ भी बने।

 

shreyas_iyer.jpg
2/5

2)श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों में 105 रन बनाए। इसमें उन्‍होंने 4 चौके और 8 छक्के जड़े। यह आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल के दौरान तीसरी सबसे तेज शतकीय पारी बनी।

virat_kohli.jpg
3/5

3)विराट कोहली

विराट कोहली ने 113 गेंदों में 117 रन बनाए। इसमें 9 चौके 2 छक्के लगाए। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने।

shubman_gill.jpg
4/5

4)शुभमन गिल

शुभमन गिल को क्रैंप के कारण 79 रन पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। हालांकि अंतिम ओवर में इस पारी को फिर से जारी रखते हुए उन्होंने 80 रन बटोरे।

 

 

rohit_sharma.jpg
5/5

5)रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में चार चौके और चार छक्‍के लगाकर 47 रन बनाए। इसके साथ वह वर्ल्ड कप में 50 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बने।

Hindi News / Photo Gallery / Sports / Cricket News / ये 5 लोग न होते तो न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल न जीत पाती इंडिया

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.