त्रिपुरा ने अपनी टीम में जोड़ा
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी मिलने के बाद 2 जुलाई को त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन ने भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने टीम में जोड़ लिया है। वह 2022-23 सत्र में त्रिपुरा की ओर से घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रिद्धिमान साहा ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) में एनओसी के लिए अर्जी डाली थी और कैब के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने उनकी अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें एनओसी प्रदान कर दी। इसके अलावा उन्हें अन्य राज्य से क्रिकेट खेलने को लेकर भविष्य में उनके बेहतरीन करियर के लिए शुभकामनाएं भी दी।
यह भी पढ़ें - ये है क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा बल्ला, MS Dhoni हैं इसके मालिक
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी मिलने के बाद 2 जुलाई को त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन ने भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने टीम में जोड़ लिया है। वह 2022-23 सत्र में त्रिपुरा की ओर से घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रिद्धिमान साहा ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) में एनओसी के लिए अर्जी डाली थी और कैब के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने उनकी अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें एनओसी प्रदान कर दी। इसके अलावा उन्हें अन्य राज्य से क्रिकेट खेलने को लेकर भविष्य में उनके बेहतरीन करियर के लिए शुभकामनाएं भी दी।
यह भी पढ़ें - ये है क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा बल्ला, MS Dhoni हैं इसके मालिक
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रिद्धिमान साहा और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के बीच एनओसी को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ था। जब कैब के ज्वाइंट सेक्रेटरी देवब्रत दास ने साहा के क्रिकेट को लेकर सवाल उठाए थे। हालांकि इस सब साहा ने कहा कि मेरे कमिटमेंट पर सवाल उठाया जाता है जबकि मैंने बंगाल के लिए काफी लंबे समय तक खेला। रिद्धिमान साहा ने स्टार स्पोर्ट से बात करते हुए कहा 'मेरे लिए यह दुखद है और एक बुरा एहसास भी, मैंने बंगाल के लिए इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेला और उसके बाद मुझे इस तरह के समय से गुजरना पड़ रहा है।'
गौरतलब है कि रिद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1353 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 9 वनडे भी खेले हैं। जबकि आईपीएल में साहा ने 144 मुकाबले खेले हैं, आईपीएल में उनके नाम 2427 रन है, इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें - Rishabh Pant ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इंग्लैंड की हार पक्की
यह भी पढ़ें - Rishabh Pant ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इंग्लैंड की हार पक्की