
World Test Championship 2023-25 Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। टीम इंडिया लगातार तीसरा फाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। टीम इंडिया के 11 मैचों में 8 जीत के साथ 98 अंक हैं और जीत प्रतिशत के मामले में भी रोहित शर्मा एंड कंपनी सबसे आगे है। 9 टीमों की तालिका में पाकिस्तान 9वें स्थान पर खिसक गया है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर आ गई है 17 मैचों में इंग्लैंड ने 9 मैच जीतकर अपना जीत प्रतिशत 45.59 रन लिया है और साउथ अफ्रीका को पीछे ढकेलकर चौथा स्थान हासिल कर लिया है। भारत अभी भी सबसे बेहतर 74.24 जीत प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 62.50 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साइकल का इतना दमदार शुरुआत किया है कि उनका फाइनल खेलने अब लगभग तय हो गया है। भारतीय टीम को अब 8 मैच और खेलने हैं और उसमें से सिर्फ 3 मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल का स्थान पक्का कर लेगी। उस स्थिति में जाने से पहले अन्य टीमों की संभावनाओं पर भी नजर डालना जरूरी है। यहां हमने माना है कि कौन सी टीम जीत हासिल करेगी और किस टीम को हार मिलेगी। उसके बाद फाइनल की राह तय की गई है। मान लीजिए इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को 3-0 से हरा दे और भारतीय टीम न्यूजीलैंड को 3-0 से हरा दे। इस दौरान अगर एक मैच टीम इंडिया हारी या ड्रॉ भी हुआ तो टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल होगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर भारत को 5-0 से हरा दे तो भी भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल खेलने के लिए क्वालीफाई कर लेगी। इस स्थिति में भारतीय टीम की जीत प्रतिशत 58.77 रह जाएगी। अगर एक मैच ड्ऱॉ होता है और 4 मैच हार जाती है तो टीम इंडिया की जीत प्रतिशत 60.53 हो जाएगी। अगर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होता है तो भारतीय टीम नंबर वन पर रहते हुए फाइनल खेलेगी। इस स्थिति में अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैच हारकर एक मैच जीत लेती है तो भी फाइनल में पहुंच जाएगी। टीम इंडिया ने शुरुआत में ही इतना शानदार प्रदर्शन किया है कि वह लगभग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
Published on:
13 Oct 2024 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
