
World Test Championship 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रही है। भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड अपना आखिरी सीरीज खेल रही हैं तो ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के पास अभी भी 2-2 सीरीज बची हुई हैं। इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारतीय टीम के बाद साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है और अगर टीम इंडिया अपना फॉर्म जारी रखती है और साउथ अफ्रीका का भी यह सिलसिला जारी रहता है तो इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका का मुकबला टीम इंडिया के साथ हो सकता है।
हालांकि अभी भी किसी भी टीम का फाइनल में स्थान पक्का नहीं हुआ है। हालांकि रेस में साउथ अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ भारतीय टीम शामिल हैं। इस समय साउथ अफ्रीका-श्रीलंका, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड और भारत-ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट सीरीज चल रहा है। टीम इंडिया को फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिए कम से कम 3 मैच और जीतने होंगे। टीम इंडिया के पास 4 टेस्ट बचे हुए हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के पास 3 टेस्ट शेष हैं और अगर अगले मुकाबले में साउथ अफ्रीका श्रीलंका को हरा देती है तो श्रीलंकाई टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
साउथ अफ्रीका को इसके बाद पाकिस्तान के साथ 2 मैचों की सीरीज खेलनी है और यहां साउथ अफ्रीका की जीत उन्हें फाइनल के करीब पहुंचा देगा। दूसरी ओर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में और 3 मैच जीत लेती है तो उनकी फाइनल की टिकट कन्फर्म हो जाएगी। इसके बाद श्रीलंका को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर भी ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से बाहर हो जाएगी।
Published on:
05 Dec 2024 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
