Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC 2025 Final Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर होने से बचने के लिए टीम इंडिया के पास सिर्फ यही एक रास्ता

World Test Championship 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से भारतीय टीम का पत्ता लगभग कट चुका है। टीम इंडिया अपने घर पर न्यूजीलैंड से 3-0 से हार गई।

2 min read
Google source verification
WTC Final Scenario

World Test Championship 2025 Final: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम तीसरे टेस्ट के चौथे दिन 147 रन के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी और 25 रन से मुकाबला हार गई। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टर्निंग और टूटते ट्रैक पर तीसरे टेस्ट में जीत के लिए भारत को 147 रनों की जरूरत थी। पंत ने शानदार 64 रनों की पारी खेलकर भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा। भारत को 100 रन के पार पहुंचाने के बाद वे आउट हो गए और उनकी आउट होने की बाद भारत की उम्मीदें भी टूट गईं।

इस हार के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। फ़िलहाल भारत की इस स्थिति के बारे में शायद न्यूज़ीलैंड के फैंस तक ने नहीं सोचा होगा। न्यूज़ीलैंड ख़ुद श्रीलंका से हार कर आई थी लेकिन उन्होंने भारत को ऐसी कड़वी याद दी जिसे भारतीय टीम और भारतीय फैंस भुला नहीं पाएंगे। इस सीरीज हार ने टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह को बेहद कठिन बना दिया है। टीम इंडिया सीरीज से पहले 72 जीत प्रतिशित के साथ पहले स्थान पर थी और अब 58.33 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है।

सिर्फ 1 रास्ता, जिससे मिलेगा फाइनल का टिकट

टीम इंडिया को अब सिर्फ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की धरती में आयोजित होंगे। इस हालिया प्रदर्शन के साथ ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से हराना किसी सपने जैसा लगता है। ऐसे में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ साउथ अफ्रीका के खराब प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी। न्यूजीलैंड को 3 मैचों की सीरीज इंग्लैंड के साथ अपने घर पर खेलना है और अगर वे 3-0 से अंग्रेजों का हरा देते हैं, तो कीवी टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। हालांकि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से जीत दर्ज कर ले तो फिर किसी भी टीम कि उम्मीद नहीं बचेगी।

ये भी पढ़ें: 353 दिन बाद पाकिस्तान खेलेगी कोई वनडे मैच, सामने है ऑस्ट्रेलिया, जानें कहां और कब देखें लाइव