scriptयुवराज सिंह फिर मैदान पर आएंगे नजर, कनाडा टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्‍स टीम ने खरीदा | Yuvraj Singh Play in Canada T20 League from toronto nationals | Patrika News

युवराज सिंह फिर मैदान पर आएंगे नजर, कनाडा टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्‍स टीम ने खरीदा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 28, 2020 07:10:40 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

युवराज सिंह कनाडा टी20 लीग में Toronto Nationals टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने 10 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।

yuvraj singh

नई दिल्ली। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह बहुत जल्द फिर मैदान पर दिखेंगे। जी हां, युवराज सिंह को कनाडा की ग्लोबल टी20 लीग में शामिल कर लिया गया है।

साथ ही वो इस लीग की टोरंटो नेशनल्‍स टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। टोरंटो नेशनल्‍स टीम ने युवराज सिंह खरीद लिया है। आपको बता दें कि युवराज सिंह ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।

25 जुलाई से शुरू होगी कनाडा टी20 लीग

युवराज सिंह के अलावा टोरंटो नेशनल्‍स टीम ने न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड को भी शामिल किया है। इस लीग का आगाज 25 जुलाई को होगा और इसका फाइनल मैच 11 अगस्त को खेला जाएगा। इस लीग में कुल छह टीमें खेलती हुईं नजर आएंगी। युवराज सिंह ने अभी बीसीसीआई इस लीग में खेलने की अनुमति मांगी है और ये माना जा रहा है कि युवराज को परमिशन मिल जाएगी।

ये खिलाड़ी खेलेंगे कनाडा टी20 लीग में

कनाडा टी20 लीग में इस बार युवराज सिंह के अलावा कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इनमें फाफ डु प्‍लेसी, जेपी डुमिनी, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसैल, कायरन पोलार्ड, सुनील नरेन, डैरेन सैमी, केन विलियमसन, ब्रैंडन मैक्‍कलम, कोलिन मुनरो, क्रिस लिन, जॉर्ज बैली, बेन कटिंग, शोएब मलिक, थिसारा परेरा और शाकिब अल हसन का नाम शामिल है।

युवराज सिंह ने 10 जून को लिया था संन्यास

आपको बता दें कि युवराज सिंह ने बीते 10 जून को संन्यास का ऐलान कर दिया था। 304 वनडे मैच खेल चुके युवराज सिंह ने विदेश टी20 लीग खेलने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन नियमों के मुताबिक कोई क्रिकेटर रिटायरमेंट के बाद ही विदेशी टी20 लीग खेल सकता है। युवराज सिंह ने रिटायरमेंट लेने के दौरान ही ये कहा था कि वो विदेश टी20 लीग खेलना चाहते हैं। अब उन्होंने आधिकारिक रूप से बीसीसीआई से इसकी परमिशन मांगी है।

क्रिकेट चाचा और क्रिकेट शिकागो: भारत-पाक क्रिकेट से है गहरा नाता

क्या है बीसीसीआई का नियम?

बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक सक्रिय भारतीय क्रिकेटर्स विदेशी टी-20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। इससे पहले संन्यास लेने के बाद वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे क्रिकेटर यूएई में हुई टी-10 लीग में खेल चुके हैं।

पिछले महीने इरफान पठान कैरिबियन क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे जिनका नाम ड्रॉफ्ट में शामिल था। वह सक्रिय फर्स्ट क्लास खिलाड़ी थे और बीसीसीआई से उन्होंने अनुमति नहीं ली थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो