Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिम्बाब्वे ने बनाया टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, सिकंदर रजा ने 33 गेंद में ठोका शतक

जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने मात्र 33 गेंद पर शतक बनाया। रजा ने इस मैच में नाबाद 43 गेंद पर 133 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 छक्के और सात चौके लगाए।

less than 1 minute read
Google source verification

Zimbabwe Highest T20 International Score: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सब रिजनल अफ्रीका क्वालिफायर का 12वां मुक़ाबला जिम्बाब्वे और गाम्बिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में जिम्बाब्वे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। जिम्बाब्वे ने इस मैच में मात्र चार विकेट खोकर 344 रनों का स्कोर बनाया है।

इस दौरान जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने मात्र 33 गेंद पर शतक बनाया। रजा ने इस मैच में नाबाद 43 गेंद पर 133 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 छक्के और सात चौके लगाए। उनके अलावा तीन और बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। क्लाइव मडांडे ने 17 गेंद में 53, तडिवनाशे मरुमनि ने 16 गेंद पर 62 और ब्रायन बेनेट ने 26 गेंद पर 50 रन बनाए।

344 रन अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था। नेपाल ने 27 सितंबर 2023 को मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बनाये थे। अंतरराष्ट्रीय टी20 में अब तक सिर्फ नेपाल और जिम्बाब्वे ने ही 300 या उससे ज्यादा रन का स्कोर किया है।