scriptगेल का गजब धमाका, 51 गेंद पर 126 रन में 14 छक्के | Gayles big bang 51 balls and 126 runs in 14 sixes | Patrika News

गेल का गजब धमाका, 51 गेंद पर 126 रन में 14 छक्के

locationनई दिल्लीPublished: Dec 08, 2017 08:35:07 pm

Submitted by:

Lalit Sharma

वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान गेल जब अपने रंग में होते हैं तो फिर उनके सामने दुनिया के किसी भी गेंदबाज की नहीं चलती।

gail
ढाका: विश्व क्रिकेट में अपने छक्कों के लिए मशहूर वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने एक बार फिर से आक्रामक रूप दिखाने के लिए बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2017 में तूफानी पारी खेली। गेल ने यहां के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मैच में ने छक्कों की बरसात करते हुए शानदार शतक लगाया और साथ ही टीम को आसान जीत दिलाई। वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान गेल जब अपने रंग में होते हैं तो फिर उनके सामने दुनिया के किसी भी गेंदबाज की नहीं चलती। उस समय उन्हें रोकना किसी के बस की बात नहीं है। अपने शानदार खेल से अनेक बार इंडीज को जिताने वाले क्रिस गेल टी-20 के बेताज बादशाह कहे जाते हैं। गेल की धमाकेदार पारी से रंगपुर ने शानदार जीत दर्ज की।
45 गेंदों पर ठोंका सैकड़ा
गेल ने रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेलते हुए खलना टाइंट्स के खिलाफ 51 गेंद पर 126 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 14 छक्के शामिल रहे। गेल ने अपना शतक 45 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत राइडर्स ने टाइंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। राइडर्स टॉस जीतकर खुलना टाइंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले खेलते हुए खुलना टाइंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में राइडर्स ने 15.2 ओवर में जीत हासिल कर ली। गेल के अलावा विकेटकीपर मोहम्मद मिथुन ने 36 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली।
टी20 का 19वां शतक
टी- लीग के किसी भी नॉक आउट राउंड में गेल के की ओर से बनाया गया यह 126 रन सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले साल 2011 के आईपीएल में डेविड वॉर्नर ने एलिमिनेटर मैच में नाबाद 123 रन की पारी खेली थी। आपको बता दें कि गेल ने टी-20 फॉर्मेट में 19वां शतक जमाया है। इसके अलावा इस पारी मे गेल ने 14 छक्के जमाए हैं जो बीपीएल के इतिहास में किसी बल्लेबाज का एक पारी में जमाया गया सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो