PM संसदीय क्षेत्र कार्यालय को OLX पर 7.5 करोड़ में बेचने की कोशिश, 4 गिरफ्तार
- ओएलएक्स पर पीएम संसदीय क्षेत्र का कार्यालय चर्चा में।
- वाराणसी पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र में कुछ लोगों ने ऐसा काम कर दिया जिसकी वजह से पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र स्थित कार्यालय सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, वाराणसी की गुरुधाम कॉलोनी स्थित पीएम मोदी के कार्यालय को किसी शरारती तत्वों ने पीएम मे संसदीय क्षेत्र के कार्यालय की बिक्री के लिए ऑनलाइन विज्ञापन डाल दिया। शरारती तत्वों ने इस विज्ञापन को ओएलएक्स पर खरीदो बेचो साइट पर बिक्री के लिए डाला है।
वाराणसी: प्रधानमंत्री कार्यालय को साढ़े सात करोड़ रुपये में OLX पर बेचने की कोशिश कर रहे 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया। वाराणसी के SSP ने बताया, "थाना भेलूपुर स्थित जवाहर नगर कॉलोनी में प्रधानमंत्री कार्यालय की फोटो खींचकर OLX पर डाली गई थी। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।" pic.twitter.com/m426iBivic
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2020
चर्चा में पीएमओ
इसके बाद से पीएम के संसदीय क्षेत्र स्थित कार्यालय की बिक्री की चर्चा चरम पर है। लोग आपस में इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि आखिर पीएम का कार्यालय क्यों बेचा जा रहा है। किसी शरारती तत्वों ने इस कार्यालय के बिक्री का विज्ञापन डालते हुए कीमत क़रीब साढ़े सात करोड़ लगाई है।
मामले की जांच जारी
मामला सुर्खियों में आने के बाद वाराणसी के SSP ने बताया कि थाना भेलूपुर स्थित जवाहर नगर कॉलोनी में प्रधानमंत्री कार्यालय की फोटो खींचकर OLX पर डाली गई थी। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi