जम्मू-कश्मीर में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े कैश वैन से 60 लाख की लूट
- Jammu Kashmir: शोपियां में कैश वैन से लूट
- 'अपराधियों ने दिनदहाड़े 60 से 80 लाख रुपए लूट लिए'

नई दिल्ली। एक तरफ जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आंतकी लगातार वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर अपराधियों को भी पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। घाटी के शोपियां जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरुवार को एक बैंक के कैश वैन से 60 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार बंदूकधारियों ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक के कैश वैन पर हमला किया और पैसे लूटे। हालांकि, अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी। साथ ही यह भी जानकारी नहीं मिली है अपराधी कहां से आए और पैसे लूटकर किधर निकल गए
कैश वैन से लूट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इधर, लुटेरों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान लॉन्च किया गया है। बैंक अधिकारियों ने कहा कि लूटी गई रकम 60 से 80 लाख रुपए के बीच हो सकती है। लूटी गई सही राशि का सत्यापन किया जा रहा है। वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और लोगों से पूछताछ भी जारी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi