क्राइम

चाउमिन को लेकर छिड़ी जंग, मां, बेटा-बेटी को जमकर पीटा, इलाके में मची खलबली

सोमवार रात 8.30 बजे मंजूला नाथ अपने बेटों इशाक नाथ व इशब नाथ के साथ चाउमिन बेच रही थी। इस दौरान क्षेत्र का आदतन बदमाश चीनी पहुंचा व उधार में चाउमिन की मांग करने लगा।

बिलासपुरApr 25, 2024 / 08:38 am

चंदू निर्मलकर

ओम नगर जरहाभाठा निवासी मंजूला पति इब्राहिम नाथ (52) राजीव गांधी चौक में चाउमिन बेचने का काम करती है। महिला के साथ उसके दोनों बेटे व बेटी भी हाथ बटाते हैं। सोमवार रात 8.30 बजे मंजूला नाथ अपने बेटों इशाक नाथ व इशब नाथ के साथ चाउमिन बेच रही थी। इस दौरान क्षेत्र का आदतन बदमाश चीनी पहुंचा व उधार में चाउमिन की मांग करने लगा।
मंजूला ने पूर्व की उधारी पटाने की बात कहते हुए उधार देने से मना कर दिया। आरोपी वहां से चुपचाप चला गया। थोड़ी देर बाद चीनी अपने साथी चना व अन्य के साथ महिला के ठेले में पहुंचा और महिला व उसके बच्चों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया।
महिला ने फोन कर अपनी बेटी प्रियंका को बुलाया। प्रियंका को देख आरोपियों ने मोबाइल को पटकर तोड़ दिया व चारो के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी से हो रही झुमाझपटी के दौरान प्रियंका के कपड़े भी फट गए। आरोपियों ने रिपोर्ट करने पर बुरा अंजाम होने की भी धमकी दी। पीड़ित ने सिविल लाइन थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

CG Hindi News: आरोपी के पास से मिला चाकू आम्स एक्ट भी जुडेगा

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि आरोपी चीनी को जब पुलिस टीम गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस अलग से आम्स एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज करेगी।
सिविल लाइन थाना निरीक्षक प्रदीप आर्या ने बताया कि महिला व उसके बच्चो के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Crime / चाउमिन को लेकर छिड़ी जंग, मां, बेटा-बेटी को जमकर पीटा, इलाके में मची खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.