script

पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल के बीच जमात-उल-मुजाहिद्दीन का खूंखार आतंकी गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Feb 10, 2019 08:53:01 am

Submitted by:

Anil Kumar

आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।

पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल के बीच जमात-उल-मुजाहिद्दीन का खूंखार आतंकी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल के बीच जमात-उल-मुजाहिद्दीन का खूंखार आतंकी गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इन दिनों सियासी हलचल तेज है और जमकर राजनीति की जा रही है। इस बीच शुक्रवार को आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। इसकी पहचान मानिरुल इस्लाम के तौर पर हुई है। मानिरुल को सियालदाह रेलवे स्टेशन के पास से उनके आवास मुर्शीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। अब जांच एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही है और आतंकी मनसूबों को पता लगा रही है। बता दें कि ‘जमात-उल-मुजाहिद्दीन’ (जेएमबी) बांग्लादेश का कुख्यात आतंकी संगठन है। लगातार भारत में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहता है।

https://twitter.com/ANI/status/1094247230012252160?ref_src=twsrc%5Etfw

 

कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

आपको बता दें कि इसी वर्ष 28 जनवरी को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से एनआईए के हत्थे ‘जमात-उल-मुजाहिद्दीन’ का आतंकी सज्जाद को पकड़ा गया था। पूछताछ में सज्जाद ने कई सनसनीखेज खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि भारत में बड़े आतंकी हमले करने की साजिश रची गई थी। अपनी इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसने पश्चिम बंगाल में मौजूद अपने गुर्गों को सक्रिय किया था। बता दें कि सज्जाद से मिली इस जानकारी के बाद से केन्द्रीय जांच एजेन्सी के अधिकारी सक्रिय हो गई थी। सज्जाद से इस साजिश में शामिल संगठन के बाकी आतंकियों का नाम व पता जानने तथा उन्हें दबोचने का प्रयास शुरू कर दिया गया था। इसी कड़ी में अब मानिरूल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि सज्जाद और उसके साथी कादर काजी को एनआईए की टीम ने हुगली जिले के आरामबाग इलाके से गिरफ्तार किया था। एनआईए ने छापे के दौरान उसके पास से बैटरी, तार, इलेक्ट्रिक कलपुर्जे, इलेक्ट्रॉनिक घडिय़ां बरामद की गई थी। शुरूआती जांच में पता चला था कि दोनों भारत में तबाही मचाने के लिए विस्फोटक बना रहे थे। बता दें कि एनआईए ने कादर पर 5 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। बांग्लादेश की सुरक्षा एजेन्सियां भी कादर की तलाश कर रही थीं।

 

Read the Latest Crime news in hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Crime samachar पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो