इस सनकी कातिल की तस्वीर एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी, उसी के आधार पर पुलिस उसे तलाश कर रही थी। लेकिन आखिरकार पुलिस को अंत में कामयाबी मिली और उसे गिरफ्त में ले लिया। इस साइको किलर की पहचान हो गई है। उसका नाम नरेश बताया जा रहा है और वह मछगर का रहना वाला है। पूछ-ताछ में पाता चला कि हत्यारोपी नरेश सेवानिवृत्त फौजी है जो इस समय जन स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त एसडीओ है।

आरोपी 6 लोगों का मर्डर करने के बाद से फरार था। पूरे इलाके में इस घटना के बाद से सनसनी फैल गई है। कथित रूप से मानसिक रोगी व्यक्ति नरेश ने मंगलवार की अल सुबह दो से चार बजे के बीच मौत का तांडव खेला। पलवल अस्पताल में एक महिला की हत्या करने के बाद हत्यारोपी ने मोती कॉलोनी पार्क के चौकीदार, रसूलपुर रोड से सुरेश इंजीनियरिंग वर्क्स के चौकीदार, रसूलपुर रोड मार्केट के चौकीदार, सहित कुल 7 लोगों पर रॉड से हमला किया था। बता दें इस हमले में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक को पलवल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।