हाथरस

हाथरस केस: जेल में बंद चारों आरोपियों की चिट्ठी से केस में आया नया मोड़, बोले- हमने नहीं इन्होंने किया मर्डर!

Highlights:
-चिट्ठी में मुख्य आरोपी संदीप ने लिखी पीड़िता से दोस्ती की बात
-घटना वाले दिन पीड़िता से मिलकर आया था संदीप
-चिट्ठी लिखकर एसपी से लगाई निष्पक्ष जांच की मांग

हाथरसOct 08, 2020 / 01:58 pm

Rahul Chauhan

हाथरस। गैंगरेप मामले में जहां हर रोज नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं तो वहीं अब पुलिस द्वारा जेल भेजे गए चारों आरोपियों ने चिट्ठी लिखकर खुद को बेकसूर बताया है। दरअसल, एसपी हाथरस को आरोपियों ने चिट्ठी लिखी है। जिसमें संदीप ने दावा किया है कि पीड़िता के साथ उसकी दोस्ती थी और उसकी उससे फोन पर बात होती थी। पीड़िता के परिवार को यह दोस्ती पसंद नहीं थी। उसकी मौत उसके परिजनों द्वारा की गई पिटाई से हुई है। चिट्ठी में आरोपी संदीप, रामू, रवि और लवकुश के हस्ताक्षर व उनके अंगूठे के निशान भी हैं। आरोपियों ने पुलिस ने मामले में निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।
आरोपी संदीप ने चिट्ठी में लिखा है कि ‘घटना वाले दिन उसकी पीड़िता से खेत में मुलाकात हुई थी। वहां पर उसके मां और भाई भी थे। उसके (पीड़िता) कहने पर मैं तुरंत घर चला गया और वहां अपने पिता के साथ पशुओं को पानी पिलाने लगा। कुछ देर बाद गांववालों से मुझे पता चला कि मेरी और पीड़िता की दोस्ती के कारण उसके (पीड़िता) भाई और मां ने उसे (पीड़िता) मारा-पीटा है। जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आईं और बाद में वह मर गई। मैंने कभी भी पीड़िता तो मारा नहीं और न ही कोई गलत काम किया।’
मुख्य आरोपी संदीप के पिता ने कही थी ये बात

उल्लेखनीय है कि करीब दो दिन पहले आरोपी संदीप के पिता ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा था कि उनके बेटे और पीड़िता के बीच फोन पर बातें होती थीं। हालांकि कोई बच्चा अपने पिता को ये सब बात नहीं बताता। मुझे ये बात तब पता चली थी जब लड़की के घरवालों ने मुझसे मेरे बेटे की शिकायत की थी। जिसके बाद मैंने अपने बेटे को पीटा भी था। लेकिन इसके बाद लड़की नहीं मानी। जिसके चलते ही उन लोगों ने अपनी लड़की की हत्या की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.