scriptAmazon Work from home Fake Job Racket in delhi, Police Arrested the Accused | Amazon में वर्क फ्रॉम होम जॉब का लालच दे 11000 लोगों से करोड़ों की ठगी, 3 शातिर गिरफ्तार | Patrika News

Amazon में वर्क फ्रॉम होम जॉब का लालच दे 11000 लोगों से करोड़ों की ठगी, 3 शातिर गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 28, 2023 11:11:36 am

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Fake Job Racket in Delhi: राजधानी दिल्ली में नौकरी के नाम पर लाखों बेरोजगारों को ठगने वाले कई संगठित गिरोह चलते है। गिरोह के शातिर सदस्य बड़ी कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम करते हुए अच्छी कमाई का लालच देकर करोड़ों की ठगी करते है। ऐसे ही एक इंटरनेशनल गिरोह का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।

 

360.jpg
Amazon Work from home Fake Job Racket in delhi, Police Arrested the Accused

Fake Job Racket in Delhi: मल्टीनेशनल कंपनी Amazon में वर्क फ्रॉम होम दिलाने का वादा कर 11000 लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतीश यादव (36), अभिषेक गर्ग (40) और संदीप महला के रूप में हुई है। इन तीनों की गिफ्तारी के बारे में दिल्ली पुलिस ने बताया कि चीन और दुबई में स्थित साइबर बदमाशों के एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह और जॉर्जिया में एक मास्टरमाइंड का भंडाफोड़ किया गया। इनलोगों ने अमेजन में ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब मुहैया कराने के नाम पर 11,000 लोगों को ठगा है। गिरोह ने ऑनलाइन नौकरी दिलाने के बहाने लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की। पुलिस ने इस सिलसिले में दिल्ली, गुरुग्राम और फतेहाबाद (हरियाणा) में अलग-अलग छापेमारी कर अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.