scriptAmritpal Singh Gunman Gorkha Baba Arrested by Punjab Police | उत्तराखंड में छिपा हो सकता है अमृतपाल, पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी के गनमैन गोरखा बाबा को किया गिरफ्तार | Patrika News

उत्तराखंड में छिपा हो सकता है अमृतपाल, पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी के गनमैन गोरखा बाबा को किया गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Mar 23, 2023 04:25:03 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Opreation Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है। पुलिस बीते छह दिन से उसके पीछे पड़ी है। लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो वह पंजाब से भाग गया है। पुलिस को उसके उत्तराखंड में होने का शक है।

 

amritpal_singh_3.jpg
Amritpal Singh Gunman Gorkha Baba Arrested by Punjab Police

Opreation Amritpal Singh: 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल की तलाशी में जुटी पंजाब पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के गनमैन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गनमैन की पहचान गोरखा बाबा के रूप में हुई है। जो हर समय अमृतपाल की सुरक्षा में हथियार लिए साथ रहा करता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छठे दिन भी पंजाब पुलिस की छापेमारी जारी है। गोरखा बाबा की गिरफ्तारी की पुष्टि पंजाब पुलिस के डीएसपी हरसिमरत सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि तेजिंदर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा, जो हर समय हाथों में हथियार लिए अमृतपाल की सुरक्षा में उसके साथ रहा करता था, उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.