क्राइम

अमृतसर बम धमाकाः सेना प्रमुख पर विवादित बयान देकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए आप विधायक, मांगी माफी

सेना प्रमुख पर विवादित बयान देकर चौरतरफा घिरे आप विधायक एच एस फुल्का ने मांगी माफी।

नई दिल्लीNov 19, 2018 / 10:26 am

धीरज शर्मा

अमृतसर बम धमाका

नई दिल्ली। देशभर को हिला कर रख देने वाले अमृतसर में हुए आतंकी हमले पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेजी से हो रही है। आम आदमी पार्टी के नेता एचएस फुल्का ने रविवार को देशद्रोही बयान देकर सियासी पारा गर्मा दिया। अब उनके बयान पर जमकर बवाल मचा हुआ है। उन्होंने इस हमले के लिए सेना अध्यक्ष पर निशाना साधा तो उनके बयान पर कई नेताओं ने ऐतराज जताया। चौतरफा घिरे फुल्का सोमवार को बैकफुट पर आ गए। अपने शब्दों को वापस लेते हुए उन्होंने माफी भी मांगी।
 

https://twitter.com/hashtag/AmritsarBlast?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उधर फुल्का के इस बयान पर पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता राजकुमार वेरका ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने फुल्का को मानसिक दिवालिया बताते हुए कहा कि हमारे देश के आर्मी चीफ और सैनिक हमारी शान हैं और उनके बारे में इस तरह का बयान देकर उन्होंने सेना का अपमान किया है। हालांकि, बयान पर बवाल के बाद एच एस फुल्का ने सफाई भी दी। उन्होंने बाद में कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि मेरा बयान कांग्रेस के खिलाफ था, ना कि सेना प्रमुख के खिलाफ था।
nia पहुंची घटनास्थल

रविवार देर रात के बाद सोमवार सुबह भी एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंची। आपको बता दें कि अमृतसर के राजसांसी गांव में निरंकारी भवन पर हुए बम धमाके की जांच अब एनआईए कर रही है। सोमवार को टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया इस दौरान टीम के साथ डॉग स्क्वॉड भी मौजूद था।
https://twitter.com/hashtag/AmritsarBlast?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
ये है फुल्का का शर्मनाक बयान

पंजाब के आम आदमी पार्टी के विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे एचएस फुल्का ने विवादित बयान दिया. उन्होंने अमृतसर में निरंकारी समागम में हुए आतंकी हमले के लिए सेनाध्यक्ष बिपिन रावत को जिम्मेदार बता दिया है। उन्होंने कहा, ” सेनाध्यक्ष बिपिन रावत पंजाब में आकर बोल गए थे कि राज्य पर आतंकी हमले का खतरा है. हो सकता है कि उन्होंने ही अपने लोगों से ब्लास्ट करवाया हो ताकि उनका बयान गलत साबित ना हो।
वहीं दूसरी तरफ अकाली दल ने अमृतसर में हुए इस हमले की निंदा की है। अकाली दल ने इसको लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ऐसे तत्वों को बढ़ावा दे रही है जिसका एकमात्र मकसद पंजाब की शांति भंग करना है. बादल ने एक बयान में कहा कि दुर्भाग्य से वर्तमान की कांग्रेस सरकार शांति की अपेक्ष राजनीति को तरजीह देती है।

Home / Crime / अमृतसर बम धमाकाः सेना प्रमुख पर विवादित बयान देकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए आप विधायक, मांगी माफी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.