नई दिल्लीPublished: Mar 28, 2023 08:19:00 pm
Prabhanshu Ranjan
Bihar News: बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद है। तभी तो सहरसा जिला अदालत में अपराधियों ने पुलिस वालों की मौजूदगी में हत्या के एक आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी। कोर्ट परिसर में हत्या की घटना से पुलिस-प्रशासन के होश उड़े है। मामले की छानबीन जारी है।
Bihar News: बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हत्या, लूट, अपहरण के साथ-साथ जिले के अति सुरक्षित इलाकों में भी अपराधी वारदात देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामला बिहार के सहरसा जिले से सामने आया है। जहां जिला अदालत में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर पुलिस-प्रशासन के होश उड़ा दिए। मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने सहरसा कोर्ट परिसर में हत्या के एक आरोपी की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी। दिन के उजाले में जिस समय यह गोलीबारी हुई उस समय कोर्ट परिसर में पुलिस के जवान भी मौजूद थे। लेकिन उनकी मौजूदगी के बाद भी अपराधियों ने बड़े आराम से अपने कारनामे को अंजाम दिया और फिर फायरिंग करते हुए भाग निकले। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।