अलवरPublished: Jul 21, 2023 08:55:21 pm
Rajendra Banjara
जैनपुरबास सरपंच प्रतिनिधि व पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे जसराम गुर्जर के भाई की हत्या के लिए आये तीन नाबालिग बदमाशों को अवैध हथियार उपलब्ध कराने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहाड़ी निवासी गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन के भाई व एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि जैनपुरबास निवासी जगराम गुर्जर ने बहरोड़ पुलिस थाने तीन नाबालिग बदमाशो के खिलाफ अवैध हथियारों से हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कराते हुए बदमाशो को पुलिस को सौप दिया था।