scriptगोलपारा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस पलटने से 7 की मौत और कई घायल | Assam: Bus fell into a gorge in Dhupdhara area, Goalpara, 7 dead, many injured | Patrika News

गोलपारा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस पलटने से 7 की मौत और कई घायल

locationनई दिल्लीPublished: Feb 04, 2020 02:31:13 pm

गोलपारा (Goalpara Bus Accident) जिले में हुई दुर्घटना।
मंगलवार सुबह यह बस धुबड़ी से गोवाहाटी के लिए जा रही थी।
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती।

Goalpara Bus Accident

Goalpara Bus Accident

दिसपुर। असम से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। गोलपारा में मंगलवार सुबह को एक बस के गड्ढे में गिरने (Goalpara Bus Accident) से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तमाम अन्य घायल हो गए। घायलों को आननफानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
BIG NEWS: निर्भया केस पर दिल्ली हाईकोर्ट में दोषियों के वकील का बड़ा सवाल, केवल इस मामले में ही जल्दबाजी क्यों

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को असम के गोलपारा जिले के रोंगजुली के पास धूपधाड़ा इलाके में मुसाफिरों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुस गई।
https://twitter.com/hashtag/Assam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अचानक हुए इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
शाहीन बाग जैसे सार्वजनिक स्थानों पर बाधा पहुंचाने वाले प्रदर्शन रोकने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार मृतकों की पहचान आबिदा खातून (45), मंटू शेख (51), गोकुल चंद्र राय (33) और चंदन साहा के रूप में की गई है। इनमें गोकुल चंद्र सीआरपीएफ के जवान बताए जा रहे हैं।
मंगलवार सुबह यह बस धुबड़ी से गोवाहाटी के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में यह हादसे का शिकार हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो