scriptबीफ बेचने के आरोप में बुजुर्ग से मारपीट मामला, सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश | Assam CM orders strict action against mob assaulting man for selling beef | Patrika News

बीफ बेचने के आरोप में बुजुर्ग से मारपीट मामला, सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

locationनई दिल्लीPublished: Apr 09, 2019 07:49:30 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

बुजुर्ग से भीड़ से बीफ बेचने के आरोप में की मारपीट
कीचड़ में बैठाकर बुजुर्ग को खिलाया पोर्क
डीजीपी बोले- जांच जारी, जल्द गिरफ्तार होंगे सभी आरोपी

mob assaulting

बीफ बेचने के आरोप में बुजुर्ग से मारपीट मामला, सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

नई दिल्ली। असम ( Assam ) के विश्वनाथ चाराली में बुजुर्ग के साथ कथित बीफ ( Beef ) को लेकर हुई मारपीट पर सीएम सर्बानन्द सोनोवाल ने संज्ञान लिया है। राज्य के डीजीपी डीजीपी कुलधर साइकिया ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है।

सीएम ने खुद लिया संज्ञान

डीजीपी ने आगे कहा कि बीफ बेचने के आरोप में 68 वर्षीय बुजुर्ग शौकत अली के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। केस दर्ज हो चुका है। खुद मुख्यमंत्री ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। वायरल वीडियो की जांच के साथ ही हम सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।

आतंकी हमले के बाद RSS नेता की मौत, इलाज के लिए ले जाया जा रहा था जम्मू

https://twitter.com/ANI/status/1115547952477614080?ref_src=twsrc%5Etfw
बीफ बेचने के आरोप में हुई बुजुर्ग की पिटाई

बता दें कि 7 अप्रैल को विश्वनाथ जिले में बुजुर्ग मुस्लिम को कथित तौर पर बीफ बेचने के आरोप में भीड़ द्वारा पीटा गया। बताया जा रहा है कि उसे पोर्क भी खिलाया गया गया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग सड़क के किनारे कीचड़ में घुटनों पर बैठा है और भीड़ से रहम की भीख मांग रहा है। भीड़ उससे कई तरह के सवाल पूछ रही है। फिलहाल शौकत अली का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Crime से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो