बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : गेहूं में आग, दस बोरी राख

चलते ट्रैक्टर में भी लगी आग
 

बांसवाड़ाApr 07, 2020 / 01:49 am

Ashish vajpayee

बांसवाड़ा : गेहूं में आग, दस बोरी राख

घाटोल. उपखण्ड के कालीमंगरी ग्राम पंचायत के भुंडवाई गांव में बीती रात परतु पुत्र जीवा जाति मसार के खलिहान मेें पड़े दस बोरी गेहूंं में पिछली रात को अज्ञात कारणो से आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर सरपंच शांता देवी, रमेश बरोड़, गुलाबसिंह, पुलिस चौकी के हेमेन्द्रसिंह, नवल कुमार पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पर पानी एवं मिटटी ड़ाल काबू पाया । आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका ।
आग धधकती रही, ट््रैक्टर दौडता रहा
घाटोल. उपखण्ड के खमेरा थाना क्षेत्र के कडवा आमरी ग्राम पंचायत में सोमवार को करीब तीस मिनट तक अफ रा -तफ री का माहौल रहा । शंभुलाल पुत्र मोतिया मसार अपने खेतों से फ सल लेकर ट््रैक्टर में भर कर गांव आ रहा था । इस बीच रास्ते में झूलते बिजली के तारों की केबल कटी होने से 15 बोरी से अधिक गेहूं से भरी ट्रॉली में आग लग गई। चालक को ट््रैक्टर ट्रॉली में आग लगने का पता ही नहीं चला और वह ट््रैक्टर दौडाता रहा। इस बीच बस्ती से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में आग कि लपटें देख ग्रामीणों ने शोर किया तो चालक ने ट्रैक्टर रोक कर देखा। तब तक ट््रैक्टर आग की लपटों से घिर गया था। ग्रामीणों ने ट्रॉली पर पानी फें कने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं हो पाया। ट््रैक्टर को बस्ती में रोकने से बड़ी अनहोनी होने की आशंका थी। चालक सूझबूझ दिखाते हुए ट्रैक्टर को दूर खलिहान में ले गया । उधर ग्रामीणों ने ट्रॉली में आग लगने कि सूचना के बाद फ ायर ब्रिगेड एवं पुलिस मौके पर पहुंची। चालक ने बस्ती से दूर खलियान में ग्रामीणों की मदद से ट्रॉली ऊंची कर फ सल को अलग किया । कुछ देर बाद फ ायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.