scriptबेंगलूरु: पत्नी के महंगे शौक पूरे करने के लिए पति बना लुटेरा, बीवी ने रोज 3 सोने की चेन लाने का दिया था चैलेंज | Benguluru: Snatch three chains a day, wife sets target for Husband | Patrika News

बेंगलूरु: पत्नी के महंगे शौक पूरे करने के लिए पति बना लुटेरा, बीवी ने रोज 3 सोने की चेन लाने का दिया था चैलेंज

locationनई दिल्लीPublished: Sep 25, 2018 09:43:51 am

Submitted by:

Saif Ur Rehman

पुलिस ने लुटेरे की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जांच में दंपती के घर से 1.05 करोड़ रुपए के स्वर्णाभूषण बरामद।

Snatcher

बेंगलूरु: पत्नी के महंगे शौक पूरा करने के लिए पति बना लुटेरा, बीवी ने रोज 3 सोने की चेन लाने का दिया था लक्ष्य

बेंगलूरु। पत्नी की मांग कभी-कभी कितनी घातक हो सकती है इसका खुलासा बेंगलूरु में एक चेन स्नैचर (चेन लूटने वाले) की गिरफ्तारी से हुआ है। पुलिस ने अच्युत कुमार नामक एक चेन झपटमार को गिरफ्तार किया है। उसकी पत्नी ने उसे हर दिन तीन चेन लाने का लक्ष्य दे रखा था, ताकि वह अपनी महंगी हसरतों को पूरा कर सके। अच्युत ने पत्नी महादेवी की मांग पूरी करने को करीब सात महीनों में 106 चेन लूटीं। पुलिस को अच्युत के केंगेरी स्थित कुम्बलगोडु के मकान से 1.05 करोड़ रुपए के स्वर्णाभूषण मिले हैं।
बिहार: प्रिंसिपल और टीचर बच्ची से करते रहे नौ महीने तक रेप, सदमे में नाबालिग की मां
पत्नी के हैं महंगे शौक
महादेवी चोरी के पैसों से नियमित अंतराल पर गोवा जैसी जगहों पर छुट्टियां मनाने जाती थी और यहां महंगे रिजॉर्ट में रहती थी। महादेवी के घूमने के शौक को पूरा करने के लिए अच्युत ने लाखों रुपए वाले दो एसयूवी और पांच बाइक भी खरीदी थीं।
गलाकर बेचते थे सोना
महादेवी ने घर में आभूषण तौलने वाली मशीन लगा रखी थी। वह सोने की चेनों को घर में गलाती थी और दंपती उसे गदग एवं कोप्पल में ले जाकर बेचा करते थे। उन्होंने बेंगलूरु के अतिरिक्त दावणगेरे, धारवाड़, हावेरी, गदग, तुमकूरु में भी चेन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
आपराधिक पृष्ठभूमि का पत्नी ने उठाया फायदा
31 वर्षीय अच्युत मूल रूप से हुबली जिले के कोलीवाड का निवासी है। कुछ महीने पूर्व ही उसने महादेवी से शादी की और खुद को एक जमीन व्यवसायी बताया। महादेवी को शादी के बाद पता चला कि अच्युत एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाला व्यक्ति है। महादेवी ने अच्युत से कहा कि उसके अपराध करने से उसे कोई परेशानी नहीं है लेकिन इसके वह भव्य जीवनशैली चाहती है। उसने अच्युत को पहले प्रतिदिन एक चेन झपटने का लक्ष्य दिया और बाद में उसे बढ़ाकर रोजाना का तीन कर दिया। पड़ोसियों को उनकी जीवनशैली पर कोई संदेह न हो इसके लिए उन्होंने बाद में अपना मकान भी बदल लिया।
पति की गिरफ्तारी हुई तो अनाथालय में जाकर छिपी
पुलिस ने अच्युत को करीब एक महीने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस बीच, महादेवी को जब अच्युत की गिरफ्तारी का पता चला, तब वह बेंगलूरु से मंड्या जिले के नेलमंगला तालुक चली गई और खुद को काम वाली बताकर वहां के एक अनाथालय में शरण ले ली। पुलिस ने लम्बी छानबीन के बाद सोमवार को उसे गिरफ्तार किया और तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो