scriptतंजील अहमद की हत्या में भटकल ग्रुप का हो सकता है हाथ! | Bhatkal group could be the culprit in the NIA DSP Tanzil Ahmed murder case | Patrika News

तंजील अहमद की हत्या में भटकल ग्रुप का हो सकता है हाथ!

Published: Apr 05, 2016 01:16:00 pm

यूपी और दिल्ली पुलिस के साथ एनआईए को मिलाकर कुल चार एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं

Tanzil Ahmed Murder Case

Tanzil Ahmed Murder Case

बिजनौर। NIA DSP तंजील अहमद की हत्या के मामले में एजेंसी ने जांच तेज कर दी है। तंजील के भाई राकिब अहमद ने जांच अधिकारियों को बताया है कि फंक्शन के दिन बाइक पर दो अनजान लड़के वहां आए थे। जब उनसे आने का कारण पूछा गया तो वे कुछ स्पष्ट नहीं बता पाए। घटना के पीछे यासिन भटकल ग्रुप का हाथ होने की संभावनाएं इसलिए जताई जा रही हैं क्योंकि तंजील ने भटकल को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थी। वे बिहार में एनआईए के अहम अफसर थे।

तंजील की मौत से किसे होगा फायदा?
एजेंसियां 30 से 50,000 कॉल्स खंगाल रही हैं। पश्चिमी यूपी में करीब 24 कॉन्ट्रैक्ट किलर की एक्टिविटीज को भी ट्रैक किया जा रहा है। यूपी और दिल्ली पुलिस के साथ एनआईए को मिलाकर कुल चार एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। अधिकारी लगातार यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि तंजील की मौत से आखिर किसका फायदा किसे होगा?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो