क्राइम

ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, एमएस गर्विट इनोवेटिव के 7 और डायरेक्टर्स को किया गिरफ्तार

42,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Nov 25, 2020 / 02:16 pm

Saurabh Sharma

Big action by EOW, arrested 7 more directors of MS Garvit Innovative

नई दिल्ली। दिल्ली की पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की ओर से बाइक बोट योजना के नाम लोगों से 42 हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने वाली कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शाखा की ओर से नोएडा स्थित कंपनी के 7 और डायरेक्टर्स को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी शाखा की ओर से कंपनी अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। अभी इस मामले में पुलिस की ओर से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1331514377699086336?ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के अनुसार नोएडा स्थित एमएस गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर लिमिटेड के सात और निदेशकों एवं अधिकारियों को ‘बाइक बोट’ नामक एक योजना में निवेश करने के लिए प्रेरित करके 42,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस आर्थिक अधिकारी विंग की ओर से की गई है। जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू की ओर से पूछताछ कर और जानकारी हासिल की जाएगी। इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तार की जा सकती है।

Home / Crime / ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, एमएस गर्विट इनोवेटिव के 7 और डायरेक्टर्स को किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.