scriptMumbai : ड्रग्स मामले में एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद, 3 गिरफ्तार | Big action by NCB in drugs case, drugs worth Rs 2 crore seized, 3 arrested | Patrika News

Mumbai : ड्रग्स मामले में एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद, 3 गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Dec 14, 2020 09:32:55 am

Submitted by:

Dhirendra

 

एनसीबी ने 2 महिलाओं समेत 3 को किया गिरफ्तार।
तीनों आरोपियों से एनसीबी की पूछताछ जारी।

ncb raid

एनसीबी ने 2 महिलाओं समेत 3 को किया गिरफ्तार।

नई दिल्ली। मुंबई में बीती रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) ने ड्रग्स मामले ( Drugs Case ) में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ एनसीबी की जारी मुहिम में मुंबई में लगभग 2 करोड़ रुपए मूल्य की 6 किलोग्राम भांग जब्त करने में सफलता मिली। इस मामले में एनसीबी ने 2 महिलाओं सहित 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी की इस मामले में कई स्थानों पर छापेमारी जारी है। दूसरी तरफ ड्रग्स मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है।
https://twitter.com/hashtag/Mumbai?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
23 नवंबर को एनसीबी की टीम पर हुआ था हमला

इससे पहले 23 नवंबर को मुंबई में एक छापेमारी के दौरान एनसीबी की टीम पर हमला किए जाने की घटना सामने आई थीं। भारी विरोध व हमले के बीच एनसीबी ने तीन ड्रगस पेडलर्स को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम पर मुंबई के गोरेगांव में ड्रग पैडलर्स ने हमला कर दिया था। इस हमले में दो अधिकारी घायल हुए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो