scriptतेलंगाना ऑनर किलिंग: बिहार से गिरफ्तार हुआ आरोपी, सामने आया ISI कनेक्शन, पूर्व गृह मंत्री की हत्या से जुड़े तार | big reveal about telangana honor killing | Patrika News

तेलंगाना ऑनर किलिंग: बिहार से गिरफ्तार हुआ आरोपी, सामने आया ISI कनेक्शन, पूर्व गृह मंत्री की हत्या से जुड़े तार

locationनई दिल्लीPublished: Sep 19, 2018 03:45:03 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

तेलंगाना ऑनर किलिंग में काफी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

telangana murder case

तेलंगाना ऑनर किलिंग: बिहार से गिरफ्तार हुआ आरोपी, सामने आया ISI कनेक्शन, पूर्व गृह मंत्री की हत्या से जुड़े तार

नई दिल्ली। तेलंगाना ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने काफी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दलित युवक की हत्या मामले में जिन सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमे एक आरोपी सुभाष शर्मा बिहार के समस्तीपुर जिला का रहनेवाला है। तेलंगाना पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसके घर पर छापेमारी की और गिरफ्तार किया। वहीं, इस हत्या में शामिल मोहम्मद अब्दुल बारी के बारे में पुलिस ने काफी सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि अब्दुल बारी का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी कनेक्शन हैं।

आईएसआई और गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हत्यकांड से जुड़े हैं आरोपी के तार

तेलंगाना पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अब्दुल बारी को गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हरेन पांड्या के मर्डर के मामले में भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। लेकिन, बाद में उसे बरी कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, अब्दुल नालगोंडा के आईएसआई संदिग्ध असगर अली के गैंग का भी सदस्य रह चुका है। असगर और बारी दोनों 2003 में पांड्या के मर्डर केस में अरेस्ट किए जा चुके हैं। हालांकि, पूर्व गृह मंत्री मर्डर केस में बारी को रिहा कर दिया गया, लेकिन असगर के खिलाफ अभी ट्रायल चल रहा है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक उसके तार आईएसआई से भी जुड़े हुए हैं।
लड़की के पिता ने दी थी एक करोड़ की सुपारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि अमृता के पिता मारुति राव ने अपने दामाद प्रणय को मारने के लिए एक करोड़ रुपए की सुपारी दी थी। इस केस में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक स्थानीय कांग्रेस नेता मोहम्मद करीम को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। हत्या के बारे में पुलिस ने यह भी बताया कि इस अपराध को अंजाम देने के लिए बिहार के गैंग को पैसा दिया गया था। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता मोहम्मद करीम के जरिए ही राव ने बारी से संपर्क किया था। 50 लाख रुपए इस हत्या को अंजाम देने के लिए पहले ही दिए जा चुके थे। गौरतलब है कि अंतरजातीय विवाह करने पर तेलंगाना में एक दलित युवक की हत्या कर दी गई। 24 साल के प्रणय ने अपने से उच्च जाति की लड़की अमृता वर्षिनी से शादी की थी। पति की हत्या का आरोप अमृता ने अपने पिता पर लगाते हुए कहा था कि उसके पिता ने उसके पति की हत्या करवाई है और उसे गर्भपात कराने के लिए भी कहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो