scriptअब मनु पंजाबी को मिली हत्या की धमकी, कहा- 4 घंटे में 10 लाख दो होशियारी की तो सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल होगा | Bigg Boss fame Manu Punjabi Got Killing Threat Like Sidhu Moosewala | Patrika News

अब मनु पंजाबी को मिली हत्या की धमकी, कहा- 4 घंटे में 10 लाख दो होशियारी की तो सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल होगा

locationनई दिल्लीPublished: Jun 29, 2022 06:10:18 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की तस्वीर के साथ भेजे गए एक लेटर के जरिए बिग बॉस में नजर आ चुके मनु पंजाबी से चार घंटे में 10 लाख रुपए की मांग की गई है। मनु पंजाबी ने धमकी भरे पत्र को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मामले की जानकारी दी है।

manu_punjabi_sidhu_moosewala.jpg

Bigg Boss fame Manu Punjabi Got Killing Threat Like Sidhu Moosewala

बिग बॉस-14 में नजर आ चुके मनु पंजाबी को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बात की जानकारी खुद मनु पंजाबी ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनसे 4 घंटे में 10 लाख रुपए की मांग की गई। कहा गया कि किसी भी तरह की होशियारी करने पर सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल किया जाएगा। इस पोस्ट के साथ मनु पंजाबी ने धमकी भरा पत्र भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ-साथ गोल्डी बराड़ की तस्वीर दिख रही है।

मनु पंजाबी ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्हें हत्या की धमकी दी गई। मनु ने ट्वीट में जयपुर पुलिस के कुछ अधिकारियों को टैग करते उन्हें सुरक्षा देने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए धन्यवाद कहा। बता दें कि मनु पंजाबी की दी गई हत्या की धमकी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के चित्रकूट निवासी कुलवीर सिंह चौहान के रूप में हुई है।

 

https://twitter.com/Tomarhricha?ref_src=twsrc%5Etfw

यूपी के बिजनौर से पकड़ा गया एक बदमाश-
मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलवीर सिंह चौहान को यूपी के बिजनौर से पकड़ा गया है। वह एक ड्रग एडिक्ट है। उनसे धमकी भरा मेल भेजकर मनु पंजाबी को हत्या की धमकी दी थी। मनु पंजाबी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुझे मेल मिला था, जिस में आरोपियों ने खुद को सिद्धू मूसेवाला को मारने वाली गैंग का बताया था और मुझसे 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, वरना मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। पिछला हफ्ता काफी तनावपूर्ण था।

यह भी पढ़ेंः मूसेवाला पर गोली चलाने वाले 2 शूटर गिरफ्तार, बाकी 4 की भी हुई पहचान

लेटर में लिखा हमसे होशियारी का मतलब सिर्फ मौत-
मनु ने धमकी भरा जो फोटो शेयर किया है, उसपर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर है। इस लेटर में लिखा है, ‘ये लेटर गोल्डी बरार टीम की तरफ से है। जैसा कि सभी जानते हैं कि सिद्धू हत्या मामले में लॉरेंस भाई को टारगेट किया जा रहा है। इसी के चलते इस समय हमें ज्यादा से ज्यादा पैसों की जरूरत है लेकिन हम किसी एक पर ही सारा भार नहीं डालना चाहते इसलिए थोड़े थोड़े पैसे सभी सक्षम लोगों से लिए जा रहे हैं। और अभी तक जो पैसा आया है उसमें किसी ने भी कोई होशियारी नही दिखाई है क्योंकि सब जानते हैं कि हमसे होशियारी का मतलब सिर्फ मौत है।’

यह भी पढ़ेंः पिछले साल से ही रची जा रही थी सिद्धू मूसेवाला को मारने की साजिश, ADGP ने खोले कई राज

समय से पैसे मिल गए तो सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी-
मनु पंजाबी को मिले धमकी भरे पत्र में आगे लिखा है कि तुम्हें भी 10 लाख रुपए 4 घंटे के अंदर हमारे पास भेजने हैं और अगर 4 घंटे तक पैसे नही आते तो अपनी उलटी गिनती शुरू कर देना क्योंकि फिर तुम्हें यमराज भी नही बचा सकता। और अगर पैसे समय से आ जाते हैं तो तेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम लेते हैं हम तुझे कुछ नहीं होने देंगे किसी भी मामले में। और अगर होशियारी दिखाने की जरा सी भी कोशिश की तो हम पूरी मैगजीन उतार देते है बॉडी में और जिंदगी भर इस बात का अफ़सोस तेरे परिवार को रहेगा की 10 लाख के लिए हमने क्या खो दिया।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो