scriptBihar: 7 Year old Student Died Due to Beating of School Teacher in Saharsa | दिल दहलाने वाला मामलाः टीचर की पिटाई से 7 साल के बच्चे की मौत, हॉस्टल में रह रहा था मासूम | Patrika News

दिल दहलाने वाला मामलाः टीचर की पिटाई से 7 साल के बच्चे की मौत, हॉस्टल में रह रहा था मासूम

locationनई दिल्लीPublished: Mar 24, 2023 06:09:21 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

सात साल का एक बच्चा बेरहम शिक्षक की क्रुरता की भेंट चढ़ गया। LKG में पढ़ने वाले इस बच्चे को टीचर ने ऐसा पीटा कि उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद आरोपी शिक्षक फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

saharsa

 

teacher_torture.jpg
Bihar: 7 Year old Student Died Due to Beating of School Teacher in Saharsa

हमारे समाज में शिक्षक को बेहद सम्मान के नजरिए से देखा जाता है। उन्हें माता-पिता के बाद तीसरा अभिभावक भी माना जाता है। कहा जाता है कि गुरु ब्रह्मा, विष्णु और महेश से भी बड़े होते हैं। लेकिन कई शिक्षक ऐसे भी भी है, जो इस पवित्र पेशे को दागदार करते है। ऐसे ही एक बेरहम शिक्षक की कहानी सामने आई है। जिसकी क्रुरता की भेढ़ एक सात साल का बच्चा चढ़ गया। दरअसल LKG में पढ़ने वाले सात साल के एक बच्चे को टीचर ने ऐसा पीटा कि उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद आरोपी शिक्षक फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। दिल दहला देने वाला यह मामला बिहार के सहरसा जिले से सामने आया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.