व्यापारी जितेंद्र यादव अपने अपहरण से पहले अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपनी कार में बैठकर कहीं जा रहे थे। तभी चार स्कॉर्पियो गाड़ियों ने उनका रास्ता रोका। जैसे ही उन्होंने गाड़ी रोकी, बाहर से कुछ बदमाशों ने गाड़ी का शीशा तोड़ा, और उन्हें अगवा कर के अपने साथ ले गए। बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी और बच्चों को हाथ नहीं लगाया।
अपहरण की हुई इस घटना के बाद परिवारवालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद आस-पास के लोग भी वहां जमा हो गए। तब तक अपहरणकर्ता वहां से फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार वालों से पूछताछ की। वहीं दिनदहाड़े सीमेंट कारोबारी के अपहरण की घटना के बाद पत्नी व बच्चों का हाल बेहाल है, पत्नी किसी बड़े अनहोनी को लेकर चिंतित है।
पुलिस ने बताया कि पैसे के लेन-देन के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। करीब 4-5 करोड़ रुपए के लेन-देन मामले में अपहरण की जानकारी मिली है। जितेंद्र की पत्नी के मुताबिक अपहरणकर्ता कुशीनगर का रहने वाला है, जिसके साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है। इससे पहले भी जितेंद्र को इसी तरह से उठा ले जाया गया था। मगर बाद में बदमाशों ने उन्हें छोड़ दिया। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें