क्राइम

सीरियल किलर ने पुलिस से कहा, ‘मेरा नाम गूगल में सर्च करो’

सीरियल किलर पर बिहार में पटना, वैशाली सहित कई अन्य जिलों में 22 लोगों की नृशंस हत्याएं करने का आरोप है

Jul 26, 2016 / 02:18 pm

सुनील शर्मा

Arrest

पटना। बिहार पुलिस ने शनिवार को 22 लोगों की हत्या के आरोपी एक 35-वर्षीय सीरियल किलर अविनाश श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर बिहार में पटना, वैशाली सहित कई अन्य जिलों में 22 लोगों की नृशंस हत्याएं करने का आरोप है। हालांकि उसे इस बार एक बैंक से चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

आईटी कॅरियर छोड़ आया जुर्म की राह पर

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी अविनाश ने दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से एमसीए कोर्स किया था। अपने पिता और आरजेडी के पूर्व एमएलसी लल्लन श्रीवास्तव की 2003 में पटना में हुई हत्या से पहले वह दिल्ली की एक बड़ी IT कंपनी में काम करता था। वैशाली के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि अविनाश ने अपने पिता के कातिल पप्पू खान के सीने में 32 गोलियां मारी थी। उसके बाद से वह एक सीरियल किलर बन गया। उसके 4 पीड़ित खबर के अनुसार उसके पिता की हत्या में शामिल थे। इसके बाद से ही वह अपराध की दुनिया में उभरता नाम बन गया।

Home / Crime / सीरियल किलर ने पुलिस से कहा, ‘मेरा नाम गूगल में सर्च करो’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.