क्राइम

कालाधन कुबेरों को आखिरी मौका : संपत्ति बताओ या जेल जाओ

सरकार विदेश में काला धन रखने वाले लोगों को अपनी संपत्ति घोषित करने के लिए कुछ दिन का समय देगी

Mar 01, 2015 / 07:28 pm

आरिफ मंसूरी

नई दिल्ली। सरकार विदेश में काला धन रखने वाले लोगों को अपनी संपत्ति घोषित करने के लिए कुछ दिन का समय देगी। इस दौरान संपत्ति घोषित न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ये कहना है वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का।

सिन्हा ने बताया कि सरकार काले धन के खिलाफ संसद के इसी सत्र में एक विधेयक लाने पर विचार कर रही है। इसके तहत विदेश में संपत्ति का खुलासा नहीं करने पर सात साल और आमदनी छिपाने व कर चोरी के मामले में 10 साल तक की सजा दी जाएगी। कालाधन धारकों को माफी की बात को सिरे से खारिज करते हुए सिन्हा ने क हा कि माफी किसी को नहीं मिलेगी। हमने एक खिड़की खोली है। आपके पास जो है उसका आपको एक निश्चित समय में खुलासा करना होगा। ऎसा न करने पर सात साल तक की सजा का सामना करना होगा। 

Home / Crime / कालाधन कुबेरों को आखिरी मौका : संपत्ति बताओ या जेल जाओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.