scriptबोलेरो पिकअप के चालक ने एंबुलेंस चालक को पीटा, देखिए लाइव पिटाई | Bolero pickup driver crushed ambulance driver | Patrika News
फिरोजाबाद

बोलेरो पिकअप के चालक ने एंबुलेंस चालक को पीटा, देखिए लाइव पिटाई

— जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में 102 एम्बुलेंस वाहन के चालक को जमकर धुना, मामले को लेकर दी तहरीर।

फिरोजाबादJan 16, 2019 / 06:43 pm

अमित शर्मा

marpeet

marpeet

फिरोजाबाद। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आये 102 एम्बुलेंस वाहन संख्या यूपी 83 40426 चालक जनपद मैनपुरी के थाना बेवर के ग्राम नगला कन्ज निवासी शिवप्रताप सिंह पुत्र हवलदार सिंह ने मीडिया को बताया कि उसके साथ ईएमटी नीलेश पुत्र केदार सिंह नगला सुखे थाना किशनी जिला मैनपुरी भी कार्यरत है। वह आज जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद से आशा बहन श्रीमती शीला देवी पत्नी धनपाल सिंह निवासी बड़ाईपुरा थाना नसीरपुर के साथ उसके गांव सुबह पहुंचा था। जहां आशा बहन नवजात शिशु को गाड़ी से उतार रही थी।
पिकअप के चालक ने पीटा
तभी सामने से गाड़ी संख्या 4761 बोलेरो पिक अप खड़ी हो गयी। उसके चालक संजय पुत्र शियाराम निवासी बड़ाईपुरा था कंडक्टर साइड में बैठे रामगोपाल पुत्र सियाराम निवासी बड़ाईपुरा थाना नसीरपुर ने गाड़ी से उतारकर मां बहन की गाली गलौज करते हुये उसे एम्बुलेंस से खींच लिया। उससे कहा डिलीवरी हुई है बच्चा लेकर आया हूं। उसके साथ तीन व्यक्ति अन्य अज्ञात ने भी उसके साथ मिलकर उसे व उसके साथी नीलेश को बुरी तरह मारा पीटा।
थाने में दी तहरीर
जिसको लेकर थाने में तहरीर भी दे दी गयी है जिसका जिला अस्पताल में मेडीकल कराया गया है। वहीं 102 एम्बुलेंस चालक संग की गयी धुनाई का वीडियो भी वायरल हो गया है। जो कि काफी चर्चा का विषय बना हुआ है बताया गया कि वीडियो उसके साथी द्वारा ही पिटाई के दौरान बनाया गया। इस बारे में थाना प्रभारी नसीरपुर ने बताया हिक बड़ाईपुरा का रास्ता संकरा है एम्बुलेंस शैलेंद्र कठेरिया के यहां नवजात शिशु हुआ था उसे छोड़ने आयी थी। उसी दौरान बोलेरो पिक अप चालक से कहा सुनी हुई मारपीट हो गयी। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो