Afghanistan: गजनी में बम विस्फोट, 15 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
- गजनी प्रांत के गेलान में बम विस्फोट।
- पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत के गेलान जिले में शुक्रवार को एक जनसभा के दौरान भयंकर बम विस्फोट होेने की सूचना है। टोलो न्यूज के मुताबिक बम विस्फोट में 15 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। टोलो न्यूज ने इस बात की जानकारी अफगानिस्तान आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से दी है। बम विस्फोट के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
At least 15 civilians were killed and 20 more were wounded in an explosion at a gathering in Gelan district, Ghazni province, reports TOLO news quoting Interior Ministry Affairs spokesman Tariq Arian. #Afghanistan
— ANI (@ANI) December 18, 2020
जुलाई में भी 4 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि अफगानिस्तान में आए दिन बम विस्फोट की घटनाएं होती रहती हैं। बम विस्फोट की अधिकांश घटना में तालिबान व उसके सहयोगी संगठनों के आतंकियों को हाथ होता है। जुलाई के अंतिम सप्ताह में गजनी प्रांत हुए एक बम धमाके में चार लोगों की मौत हुई थी और 20 लोग घायल हुए थे। इसके अलावा 19 जुलाई को अफगानिस्तान की काबुल यूनिवर्सिटी के पास बम धमाके में 2 लोगों की मौत हुई थी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi