scriptचिटफंड घोटाले में 58 स्थानों पर CBI छापे | Chit Fund Scam: CBI Searches 58 locations | Patrika News

चिटफंड घोटाले में 58 स्थानों पर CBI छापे

Published: Sep 04, 2015 11:40:00 pm

केंद्रीय जांच
ब्यूरो (सीबीआई) ने एक चिटफंड घोटाले में बासिल इंटरनेशल लिमिटेड के देशभर में
स्थित 58 ठिकानों पर शुक्रवार को ली तलाशी

cbi

cbi

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक चिटफंड घोटाले में बासिल इंटरनेशल लिमिटेड के देशभर में स्थित 58 ठिकानों पर शुक्रवार को तलाशी ली। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “हमारी अलग-अलग टीमों ने पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, असम, महाराष्ट्र और झारखंड सहित कई राज्यों में 58 स्थानों पर छापे मारे।”

सीबीआई के दस्तों ने पश्चिम बंगाल में 29 स्थानों पर, उत्तर प्रदेश में 12, दिल्ली में 11, असम में तीन, महाराष्ट्र में दो और झारखंड में एक स्थान पर बासिल इंटरनेशनल के खिलाफ छापे मारे।

सीबीआई ने सारदा समूह, रोज वैली, उनिपे 2यू, जीवन सुरक्षा, प्रयाग, अबिस असम ग्रुप कंपनी, बासिल इंटरनेशनल लिमिटेड और डाफोडिल्स ग्रुप ऑफ कंपनीज सहित 128 कंपनियों के खिलाफ कुल 246 मामले दर्ज किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो