खेत में खुदाई के दौरान मिला मुगलकाल के सिक्कों से भरा घड़ा, 2 लड़के उठाते ही भाग गए
कौशाम्बीPublished: Jul 01, 2023 07:35:36 pm
Coin Found in Kaushambi: सिक्के मिलने की सूचना पर प्रशासन के कई अफसर मौके पर पहुंचे।


सिक्के की तस्वीर, जो खेत से मिला है।
Coin Found in Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में खेत में मुगलकालीन सिक्के निकले हैं। खेत में काम करते हुए किसान को ये सिक्के दिखे। उसके उठाने से पहले ही खेत में काम कर रहे दो युवक सिक्कों का घड़ा उठाकर भाग खड़े हुए। सिक्के निकलने की सूचना पर देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। सिराथू तहसील की नायब तहसीलदार अंकिता पाठक भी मौके पर पहुंची। किसान ने एक सिक्का नायब तहसीलदार को दिया, वहीं कुछ सिक्के दो युवकों से लेकर फरार हो जाने की बात बताई।