रेप पीड़िता ने आरोपी से ही कर ली शादी, राजस्थान हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला
जयपुरPublished: Jul 01, 2023 09:36:28 pm
Court News: हाईकोर्ट ने कहा कि मामले में कार्यवाही जारी रखना दोनों के ही लिए नुकसान ही वजह बन सकता है।


राजस्थान हाईकोर्ट ने आरोपी युवक की अर्जी पर ये फैसला दिया है।
Court News: राजस्थान हाईकोर्ट ने रेप पीड़िता के समझौता करते हुए आरोपी से शादी कर लेने और मामले में अहम फैसला दिया है। हाईकोर्ट ने दोनों की शादी के बाद युवक पर चल रहा बलात्कार का मुकदमा रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा कि कार्यवाही जारी रहने से दोनों ही पक्षों को नुकसान होगा। अगर दोनों में सुलह हुई है तो उनको साथ में जिंदगी में बढ़ने का मौका देना चाहिए। आरोपी युवक की याचिका पर कोर्ट ने ये फैसला दिया है।