scriptदादरा और नगर हवेली: सिलवासा केमिकल फैक्‍ट्री में भयंगकर आग, हताहत होने की सूचना नहीं | Dadra and Nagar Haveli: deadly fire in Silvassa chemical factory, no c | Patrika News
क्राइम

दादरा और नगर हवेली: सिलवासा केमिकल फैक्‍ट्री में भयंगकर आग, हताहत होने की सूचना नहीं

नुकसान की आशंका को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल से लोगों को हटाया
केमिकल फैक्‍ट्री में आग लगते ही कर्मचारियों में मचा हड़कंप
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है

May 20, 2019 / 09:53 am

Dhirendra

fire

दादरा और नगर हवेली: सिलवासा केमिकल फैक्‍ट्री मे भयंगकर आग, हताहत होने की सूचना नहीं

नई दिल्‍ली। केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली औद्योगिक एस्टेट स्थित एक केमिकल फैक्‍ट्री में भीषण आग लग गई। केमिकल फैक्‍ट्री दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में स्थित है। फैक्ट्री से उठता धुआं देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। कर्मचारियों ने जैसे-तैसे फैक्ट्री से भागकर अपनी जान बचाई। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
लोकसभा चुनाव: वोट डालने के बाद सीएम योगी बोले, भाजपा को मिलेंगी 300 से ज्‍यादा सीटें

https://twitter.com/ANI/status/1130164410993917954?ref_src=twsrc%5Etfw
पुलिस ने घटनास्‍थल से लोगों को हटाया

घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और दमकलकर्मियों ने घंटों बाद आग आग पर काबू पा लिया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्‍थानीय पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों को नुकसान की आशंका को देखते हुए घटनास्थल से तत्‍काल हटा दिया।
राहुल गांधी से 2 दिन में दूसरी बार मिले चंद्रबाबू नायडू, शाम में सोनिया गांधी से भी करेंगे मुलाकात

फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया

सिलवासा के अतिरिक्त प्रभागीय अग्निशमन अधिकारी एके वाला ने कहा कि रात 10 बजे लगी आग पर काबू पाने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। फायर कर्मियों ने कहा कि यह आग रात में लगी और शीघ्र ही पूरे कारखाने में फैल गई जिसके कारण केमिकल भरे ड्रमों में विस्फोट होने लगा। वाला ने कहा कि दमन एवं वापी से भी अग्निशमन दल को बुलाया है। नजदीकी आलोक इंडस्ट्रीज और रिलायंस के अग्निशमनकर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Home / Crime / दादरा और नगर हवेली: सिलवासा केमिकल फैक्‍ट्री में भयंगकर आग, हताहत होने की सूचना नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो