script

नेपाल में मृत केरल के 5 पर्यटकों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 24, 2020 12:40:47 pm

Submitted by:

Shivani Singh

नेपाल ( Nepal ) के एक रिजार्ट में मृत मिले थे केरल के 5 पर्यटक
पांचों पर्यटकों का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार
पांच में से थे तीन बच्चे, दफनाया जाएगा उन्हें

murder

नई दिल्ली। नेपाल स्थित एक रिसॉर्ट के कमरे में जहरीली गैस लीक होने की वजह से केरल के 5 पर्यटकों को मौत हो गई थी। चारों एक ही परिवार के थे। नायर परिवार का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पैतृक गांव कोझिकोड में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

झारखंड: लोहरदगा में हिंसा के बाद कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज 2 दिन के लिए बंद

प्रवीण के. नायर के परिवार के पांच सदस्यों का शव दिल्ली से गुरुवार रात यहां पहुंचा। इस दौरान उनके करीबी रिश्तेदार, दोस्त सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। मृतकों में शामिल नायर संयुक्त अरब अमीरात में काम करते थे और यहां संक्षिप्त अवकाश पर आए थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई।

 

21_01_2020-death_19957125_132913125.jpg
उनकी पत्नी शरण्या एम. फार्मा की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। इस घटना में तीन अन्य के साथ नायर दंपति के तीन बच्चे भी मारे गए। सभी कोझिकोड के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें

हरिद्वार: गंगा रक्षा को लेकर अनशन कर रही साध्वी से मिले बिहार के मंत्री

शवों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित सरकारी शवगृह में रखा गया है। जहां से शुक्रवार सुबह सभी शवों को यहां से पास में स्थित उनके घर ले जाया जाएगा।

नायर परिवार ने तीनों बच्चों के शवों को दफनाने और प्रवीण और शरण्या के शवों का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो