script

गुरुग्राम गोलीकांड: जज की पत्नी और बेटे की इलाज के दौरान मौत, गनर ने मारी थी गोली

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2018 12:59:24 pm

Submitted by:

Shivani Singh

गुरुग्राम के साउथ सिटी-2 में लोगों की भीड़ के बीच जज के बॉडीगार्ड ने पत्नी और बेटे को मारी थी गोली।

murder

गुरुग्राम गोलीकांड: जज की पत्नी की इलाज के दौरान मौत, बेट की हालत गंभीर

नई दिल्ली। गुरुग्राम में शनिवार को अडिशनल सेशंस जज कृष्ण कांत शर्मा की पत्नी और बेटे को उनके ही बॉडीगार्ड ने गोली मार दी। दोपहर लगभग 3.30 बजे के आस-पास बीच सड़क हुई इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में डर और भय का माहौल है। वहीं, जज कृष्ण कांत की पत्नी रितु और बेटे ध्रुव की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों को इलाज के लिए मेदांता में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए। बता दें कि शनिवार को दोपहर में गुरुग्राम के साउथ सिटी-2 में भीड़ के बीच जज के बॉडीगार्ड हेड कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह ने इस गोली कांड को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें

#MeToo: विदेश दौरे से दिल्‍ली लौटे एमजे अकबर ने मीडिया से कहा- बाद में दूंगा जवाब

हालांकि हत्या के आरोपी हेड कॉन्स्टेबल महिपाल (32) को गुड़गांव-फरीदाबाद मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है। हरियाणा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। डीसीपी सुलोचना गजराज के नेतृत्व में बनी इस SIT में डीसीपी, 2 एसीपी, और 4 इंस्पेक्टर शामिल हैं, जो अब इस मामले की जांच करेंगे।

वीडियों में जज के बेटे को घसीटते हुए नजर आया आरोपी बॉडीगार्ड

घटना के बाद वहां मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बनाया, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी महिपाल सिंह जज के लहूलुहान बेटे को सड़क पर खींचकर कार में बैठाने की कोशिश कर रहा है। दो बार नाकाम कोशिश के बाद ध्रुव को वहीं छोड़कर उसी परिवार की होंडा सिटी कार लेकर फरार हो जाता है। चश्मदीदों के मुताबिक वहां से फरार होने से पहले आरोपी ने रितु पर कई बार पैर से ठोकर मारते हुए अपशब्द कहे।

यह भी पढ़ें

हरियाणा के मंत्री के निशाने पर सिद्धू, भारत छोड़ पाकिस्तान जाकर बसने की दी सलाह

 

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वारदात के बाद महिपाल ने किया जज को फोन

पूछताछ में महिपाल सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने के करीब एक घंटे बाद आरोपी महिपाल सिंह ने जज कृष्ण कांत शर्मा को फोन किया। फेन पर उसने जज को बताया, मैने तुम्हारी पत्नी और बेटे को गोली मार दी है, जाओं उन्हें देखों। इसके बाद उसने अपनी मां को फोन करके पूरी वारदात की जानकारी दी।

ट्रेंडिंग वीडियो