scriptदिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय के अंदर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार | Delhi: Attack on CM Arvind Kejariwal inside the secretariat, accused arrested | Patrika News

दिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय के अंदर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2018 03:46:56 pm

Submitted by:

Anil Kumar

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय के अंदर हमला।

दिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय के अंदर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय के अंदर जानलेवा हमला

नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में बड़ा हमला के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय के अंदर हमला किया गया। हमलावर ने केजरीवाल के चेंबर के बाहर मिर्ची पाउडर फेंक दी। इस हमले में केजरीवाल बाल-बाल बच गए। हमले के दौरान केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया। इससे सचिवालय के अंदर देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। हालांकि आरोपी हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दिल्ली पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी का नाम अनिल कुमार है, जो कि सेवादल से संबंधित है। आरोपी ने बताया कि वह केजरीवाल को गोली मारने आया था। खबर लिखे जाने तक यह बात साफ नहीं हो पाई थी कि आरोपी कौन है? सीएम पर हमला करने के पीछे उसका क्या मकसद है? इसके अलावे यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या किसी राजनीतिक पार्टी से प्रेरित होकर तो यह हमला नहीं किया गया है?

अमृतसर में रविवार को हुआ था हमला

अमृतसर में रविवार को हुआ था हमला

आपको बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने राजधानी दिल्ली समेत अनय राज्यों में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके बीच सचिवालय के अंदर यह हमला हो जाता है। इससे पहले बीते रविवार को पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन में एक बड़ा हमला किया गया था। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस हमले से पहले ही खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया था। फिर भी हमले को रोका नहीं जा सका। खुफिया एजेंसी ने बताया था कि आतंकी मूसा समते सात आतंकवादी पंजाब में घुस आए हैं।

आपको बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने राजधानी दिल्ली समेत अनय राज्यों में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके बीच सचिवालय के अंदर यह हमला हो जाता है। इससे पहले बीते रविवार को पंजाब के अमृतसर में निरंकारी भवन में एक बड़ा हमला किया गया था। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस हमले से पहले ही खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया था। फिर भी हमले को रोका नहीं जा सका। खुफिया एजेंसी ने बताया था कि आतंकी मूसा समते सात आतंकवादी पंजाब में घुस आए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो