दिल्ली में गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एक हफ्ते में दूसरी दस्तक, कारोबारी से मांगे 5 करोड़
नई दिल्लीPublished: Jun 26, 2023 02:10:50 pm
Delhi Crime News: दिल्ली के जिस कारोबारी को धमकी मिली है, वो पश्चिम विहार का रहने वाला है।


लॉरेंस विश्नोई (बांयें) इस समय जेल में बंद है। गोल्डी (दांयें) कनाडा में रह रहा है।
Delhi Crime News: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में रहने वाले एक कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। कारोबारी से गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 5 करोड़ रुपए मांगे गए हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि 16 जून को कारोबारी से ये रंगदारी मांगी गई। कारोबारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही पुलिस मामले की तह तक जाएगी।
दिल्ली में एक हफ्ते में दूसरा केस
बीते हफ्ते ही जानेमाने सिंगर और रैपर हनी सिंह को जाने से मारने की धमकी मिली है। हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि गैंगस्टर गोल्डी बरार ने उनको ये धमकी एक वॉइस नोट के जरिए दी है। जिसमें कहा गया है कि उनको जान से मार दिया जाएगा। हनी सिंह ने वॉइस नोट पर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। इसी बीच अब कारोबारी को गोल्डी के नाम से धमकी देते हुए रंगदारी मांगी गई है।