scriptदिल्ली: मुंडका इलाके में लकड़ी के गोदाम में लगी आग, दमकल की 21 गाड़ियां पहुंची | Delhi: Fire breaks out in Wooden warehouse of Mundka area | Patrika News

दिल्ली: मुंडका इलाके में लकड़ी के गोदाम में लगी आग, दमकल की 21 गाड़ियां पहुंची

locationनई दिल्लीPublished: Dec 14, 2019 09:53:21 am

Submitted by:

Mohit sharma

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ती जा रही आग लगने की घटनाएं
अनाज मंडी के बाद अब मुंडका इलाके में आग लगने की खबर की सामने आई
सूचना पर पहुंची दमकल की 21 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया

a4.png

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अनाज मंडी के बाद अब मुंडका इलाके में आग लगने की खबर की सामने आई है।

यहां शनिवार सुबह एक लकड़ी के गोदाम में आग लग गई। गोदाम से धुआं और आग की लपटें निकलता देख लोगों की चीख निकल गई।

घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की 21 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया है। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

हैदराबाद गैंगरेप में DNA रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा, जाने क्या है घटना का पूरा सच

https://twitter.com/ANI/status/1205649169731293185?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली स्थित अनाज मंडी इलाके की चार मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 43 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

मरने वालों में अधिकांश लोग बिहार के रहने वाले थे और यहां एक फैक्ट्री में काम करते थे। हादसे के समय सभी लोग सोए हुए थे। .

ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने व जहरीली गैस फेफड़ों में भरने से हुई थी। आग इतनी भयानक थी कि आसपास की दो बिल्डिंग भी इसकी चपेट में आ गई थी।

पुलिस ने इस मामले में फैक्टी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को एक—एक लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी।

जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मृतकों के परिवारों को 2—2 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो