Delhi : हार्ले डेविडसन के शोरूम में लगी आग, नाइट क्लब से 4 को सुरक्षित बाहर निकाला
- मोती नगर में है हार्ले डेविडसन का शोरूम।
- बीती रात एक बजकर तीस मिनट पर लगी थी आग ।

नई दिल्ली। शनिवार तड़के पश्चिमी दिल्ली ( West Delhi ) के मोती नगर स्थित हार्ले डेविडसन के शोरूम में आग ( Fire ) लगने से भगदड़ मच गई। आग लगने की यह घटना बीती रात एक बजकर 38 मिनट की है। इस घटना में इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित नाइट क्लब से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सकता है। इस घटना की जांच स्थानीय पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी कर रहे हैं।
Fire broke out at Harley Davidson showroom situated at first & second floors of a building in Moti Nagar at 1:38 am today. 4 people were rescued from night club at third floor of the building. 25 fire engines were rushed. Fire brought under control at 5:50 am: Delhi Fire Service pic.twitter.com/i0zaZHiyb5
— ANI (@ANI) January 2, 2021
फायरकर्मियों को करनी पड़ी घंटों मशक्क्त
हार्ले डेविडसन का शोरूम मोती नगर में पहली और दूसरी मंजिल पर स्थित है। इमारत की तीसरी मंजिल पर नाइट क्लब है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद 25 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ( Fire tender ) ने आग पर सुबह 5 बजकर 50 बजे काबू पाया। इस बीच फायरकर्मियों ने नाइट क्लब से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Crime News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi